कुंदन कुमार/पटना: बिहार में सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का ट्रांसफर होना शुरू हो गया है. प्रथम चरण में कैंसर पीड़ित 35 शिक्षकों का ऐच्छिक स्थान पर पोस्टिंग किया गया है. शिक्षकों के ट्रांसफर का निर्णय स्थापना समिति के बैठक के बाद लिया गया है. बैठक में 47 शिक्षकों के आवेदन की स्क्रूटनी की गई. इसमें 35 शिक्षकों के आवेदन को सही पाया गया है, जबकि 9 शिक्षकों का ट्रांसफर दूसरे कैटेगरी में करने का निर्णय लिया गया है.
शिक्षकों का होता रहेगा ट्रांसफर!
वहीं, 3 शिक्षकों ने आवेदन के दौरान सर्टिफिकेट को शिक्षा कोष पर सफल अपलोड नहीं किया था. इसकी वजह से उनका ट्रांसफर रिजेक्ट किया गया है. फिलहाल, 35 शिक्षकों का जो ट्रांसफर कर दिया गया है, उसमें 10 शिक्षकों का ट्रांसफर अंतर जिला हुआ है, जबकि 25 शिक्षकों का ट्रांसफर प्रखंड में किया गया है. शिक्षकों के ट्रांसफर का निर्णय स्थापना समिति ले रही है और लगातार अब शिक्षकों का ट्रांसफर होता रहेगा. जिस आधार पर शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है, उस आधार की लगातार जांच भी चल रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: इस दिन बिहार आएंगे राहुल गांधी, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में लेंगे भाग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें