रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दरबा में महासमुंद पुलिस द्वारा जब्त किये गए शराब के जखीरे के बाद थाना प्रभारी पर इसकी गाज गिरी है. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने थाना प्रभारी नरेश कांगे को लाइन अटैच कर दिया है. नरेश कांगे के स्थान पर सोनल ग्वाला को थाना प्रभारी बनाया गया है.

आपको बता दें कि महासमुंद पुलिस ने शनिवार को राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दरबा में दबिश देकर सरपंच के घर से 340 पेटी शराब जब्त की थी. पुलिस ने जो शराब जब्त की थी वह चंडीगढ़ की बनी हुई है. जिसे तस्करी कर रायपुर लाया गया था. जहां से होली के मद्देनजर अन्य जिलों में खपाया जा रहा था. इससे पहले महासमुंद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बागबहरा थाना क्षेत्र से एक पिकप गाड़ी को पकड़ा था. जिससे 40 पेटी शराब जब्त की गई थी. पूछताछ में आरोपियों ने राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दरबा के सरपंच के घर से लाना कबूल किया था. जिसके बाद महासमुंद पुलिस ने ग्राम दरबा में दबिश देकर 340 पेटी शराब जब्त किया. जिसकी कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें

BREAKING : अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का खुलासा, महासमुंद पुलिस ने राजधानी रायपुर में दबिश देकर सरपंच के घर से बरामद किया शराब का जखीरा