बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सोमवार को पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक अशोक कुमार चतुर्वेदी के तबादला आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है. इस मामले में राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दरअसल, जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकलपीठ ने स्थानांतरण के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए 9 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की थी.
मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने राज्य शासन से जवाब मांगा, लेकिन राज्य शासन के पास विधिक जवाब न होने की स्थिति में मामले को जनवरी प्रथम सप्ताह में नियत किया गया है. मामले की पैरवी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भास्कर प्यासी एवं आशुतोष पांडेय ने की.