रामकुमार यादव, अम्बिकापुर। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू में डॉक्टर फॉर यू की टीम के आने के बाद बदली है. यही नहीं चिकित्सीय स्टॉफ के व्यवहार व 24 घण्टे डॉक्टरों की उपस्थिति ने मरीजों को भी सबल दिया. डेढ़ महीने में लगभग 74 मरीज आईसीयू में भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज डॉक्टर फॉर यू की टीम ने किया है.

स्वास्थ्य विभाग के संभाग स्तरीय बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जानकारी देते हुए डॉ फ़ॉर यू एवं संगवारी की टीम ने बताया कि जब मेडिकल कॉलेज में हमने काम करना शुरू किया तो देखा कि महिला डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ होने से मरीजों का व्यवहार अलग था. डॉ फ़ॉर यू की टीम ने लोगों की सोच को बदला है. कई मरीज काफी गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचे 20 – 34 दिन तक मरीज इलाज के लिए रुके और स्टॉफ का व्यवहार देख कर काफी प्रभावित हुए.

30 लोगों की चिकित्सीय टीम में 24 महिला स्टाफ है, एक तरह से अम्बिकापुर का यह आईसीयू यूनिट पूरी तरह से महिलाओं के हवाले है.

डॉ फ़ॉर यू की टीम से मिली जानकारी के बाद बैठक से निकलकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव स्टॉफ को प्रोत्साहित करने सीधे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू वार्ड पहुंचे. स्टॉफ व डॉक्टरों के अलावा मरीजों से भी जानकारी ली कि उन्हें कैसी सुविधाएं मिल रही है. इस दौरान मेडकिल कॉलेज के डीन डॉ मूर्ति, संगवारी के डॉ योगेश जैन, डॉ चैतन्य मलिक सहित डॉ फ़ॉर यू की टीम मौजूद रही.