रायपुर। टाटीबंध में सर्विस रोड पर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है, जिससे एक तरफ लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर ट्रांसफार्मर लगाए जाने से गंभीर हादसे का खतरा बना हुआ है. परेशानी उठा रहे स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जिला कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा : PCC चीफ बैज के सामने पदाधिकारियों ने निकाली भड़ास, उपेक्षा का लगाया आरोप
टाटीबंध में एम्स हॉस्पिटल के सामने निवासरत अधिवक्ता अरुण कुमार दुबे ने सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता को दिए अपने आवेदन में बताया कि मेन रोड के सर्विस रोड में एक मकान को तोड़कर व्यवसायिक कान्पलेक्स का निर्माण किया गया है.
उक्त कॉम्पलेक्स के सामने सर्विस रोड पर विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर लगा दिया है, जिसके कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है. इससे सर्विस रोड के किनारे स्थित मकानों में रहने वाले लोगों के साथ-साथ आम जनता को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसके साथ सड़क के बीचों-बीच ट्रांसफार्मर के लगाये जाने से गंभीर दुर्घटना होने का खतरा बना हुई है.
अधिवक्ता से विद्युत विभाग के अधिकारी से ट्रांसफार्मर को पोल सहित हटाकर अन्य सुविधानक स्थान पर लगाने के साथ इस अवैधानिक कार्रवाई को अंजाम देने वाले जिम्मेदार शख्स के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है.