बड़े विरोध के बाद अब अमृतसर में होने वाली गे-परेड स्थगित हो गई है। यह परेड सिख जत्थेबंदियों की ओर से किए गए विरोध के बाद कैंसिल हुई है। इसकी जानकारी खुद आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि उनके सदस्यों की सुरक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
किसी की भावनाओं को नहीं पहुंचाना चाहते ठेस
इस परेड को आयोजित करने वाले आयोजकों ने यह खुलासा किया है कि वह इस परेड को कैंसिल कर रहे हैं। एक लैटर जारी कर उन्होंने लिखा कि – ‘रिधम चड्ढा और मैं रमित सेठ प्राइड परेड अमृतसर के आयोजक हैं। हम एक छात्र संगठन हैं और LGBTQIA समुदाय को जोड़ने और उनका उत्थान करने के लिए 2019 से लेकर अमृतसर में शांतिपूर्ण परेड का आयोजन कर रहे हैं। खासतौर पर शहर में ट्रांसजेंडर लोगों और उनके अधिकारों पर हम अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने पहले भी मार्गदर्शन परामर्श और नौकरी के अवसरों के साथ कई लोगों का समर्थन भी किया है और इसके लिए हमें हर जगह पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

इस साल विरोध के चलते हमें यह बताना पड़ रहा है कि प्राइड अमृतसर जो कि 27 अप्रैल 2025 को रोज गार्डन में होने वाली थी उसको हम रद्द कर रहे हैं। हमारा इरादा किसी भी धार्मिक या फिर राजनीतिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। हमारे लोगों की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसको सुरक्षित रखने के लिए हम कदम भी उठा रहे।
- CG News : ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा 29 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामवासी, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
- वाराणसी में छात्रा से 7 दिन तक दरिंदगी, 23 लड़कों ने बारी-बारी करके नोचा जिस्म, दिल दहला देगी गैंगरेप की कहानी
- कहीं देखा है ऐसा ईमानदार चोर! व्यापारी के गल्ले से चुराए ढाई लाख, छोड़ गया इनोशनल लेटर, कहा- आपके मोहल्ले का हूं, जल्द पैसे लौटा दूंगा
- MI vs RCB IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु की शानदार जीत, 12 रन से हारी मुंबई, क्रुणाल ने झटके 4 विकेट
- ग्वालियर में विवेकानंद नीडम आरओबी तैयार, CM डॉ मोहन कल जनता को करेंगे समर्पित