बड़े विरोध के बाद अब अमृतसर में होने वाली गे-परेड स्थगित हो गई है। यह परेड सिख जत्थेबंदियों की ओर से किए गए विरोध के बाद कैंसिल हुई है। इसकी जानकारी खुद आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि उनके सदस्यों की सुरक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
किसी की भावनाओं को नहीं पहुंचाना चाहते ठेस
इस परेड को आयोजित करने वाले आयोजकों ने यह खुलासा किया है कि वह इस परेड को कैंसिल कर रहे हैं। एक लैटर जारी कर उन्होंने लिखा कि – ‘रिधम चड्ढा और मैं रमित सेठ प्राइड परेड अमृतसर के आयोजक हैं। हम एक छात्र संगठन हैं और LGBTQIA समुदाय को जोड़ने और उनका उत्थान करने के लिए 2019 से लेकर अमृतसर में शांतिपूर्ण परेड का आयोजन कर रहे हैं। खासतौर पर शहर में ट्रांसजेंडर लोगों और उनके अधिकारों पर हम अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने पहले भी मार्गदर्शन परामर्श और नौकरी के अवसरों के साथ कई लोगों का समर्थन भी किया है और इसके लिए हमें हर जगह पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

इस साल विरोध के चलते हमें यह बताना पड़ रहा है कि प्राइड अमृतसर जो कि 27 अप्रैल 2025 को रोज गार्डन में होने वाली थी उसको हम रद्द कर रहे हैं। हमारा इरादा किसी भी धार्मिक या फिर राजनीतिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। हमारे लोगों की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसको सुरक्षित रखने के लिए हम कदम भी उठा रहे।
- बांग्लादेश : फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी उस्मान हादी की हत्या मामले की सुनवाई
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बिहार में उबाल, नेता से लेकर युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जताया विरोध, जानें क्या की भारत सरकार से मांग
- Rajasthan News: पंचायत-निकाय चुनाव: प्रचार खर्च की सीमा बढ़ी, वाहनों पर सख्ती, नई गाइडलाइन जारी
- अशोकनगर में पार्षद पर FIR: दो दिन पहले पार्षद के भाई का फार्म हाउस किया था जमींदोज, ये है पूरा मामला
- Bihar Top News 23 december 2025: अधिकारियों को मिली पदोन्नति, अपहरण हत्या का खुलासा, नितिन नवीन का भव्य स्वागत, हिंदुओं पर अत्याचार जारी, अवैध संबंध के चलते हत्या, एसिड अटैक मामले में खुलासा, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…

