बड़े विरोध के बाद अब अमृतसर में होने वाली गे-परेड स्थगित हो गई है। यह परेड सिख जत्थेबंदियों की ओर से किए गए विरोध के बाद कैंसिल हुई है। इसकी जानकारी खुद आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि उनके सदस्यों की सुरक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
किसी की भावनाओं को नहीं पहुंचाना चाहते ठेस
इस परेड को आयोजित करने वाले आयोजकों ने यह खुलासा किया है कि वह इस परेड को कैंसिल कर रहे हैं। एक लैटर जारी कर उन्होंने लिखा कि – ‘रिधम चड्ढा और मैं रमित सेठ प्राइड परेड अमृतसर के आयोजक हैं। हम एक छात्र संगठन हैं और LGBTQIA समुदाय को जोड़ने और उनका उत्थान करने के लिए 2019 से लेकर अमृतसर में शांतिपूर्ण परेड का आयोजन कर रहे हैं। खासतौर पर शहर में ट्रांसजेंडर लोगों और उनके अधिकारों पर हम अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने पहले भी मार्गदर्शन परामर्श और नौकरी के अवसरों के साथ कई लोगों का समर्थन भी किया है और इसके लिए हमें हर जगह पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

इस साल विरोध के चलते हमें यह बताना पड़ रहा है कि प्राइड अमृतसर जो कि 27 अप्रैल 2025 को रोज गार्डन में होने वाली थी उसको हम रद्द कर रहे हैं। हमारा इरादा किसी भी धार्मिक या फिर राजनीतिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। हमारे लोगों की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसको सुरक्षित रखने के लिए हम कदम भी उठा रहे।
- बारिश में नक्सल ऑपरेशन : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, जंगल में छिपाकर रखे नक्सलियों के सामान समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- बदलने वाली है यमुना की किस्मत! अमित शाह और सीएम रेखा गुप्ता की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, खर्च होंगे ₹9000 करोड़
- मासूम की क्या गलती थी? 13 वर्षीय बालक की गला घोंटकर हत्या, निर्माणाधीन मकान पर मिला शव
- बिस्तर पर हुई हलचल, तकिया हटाकर देखा तो फुफकारते हुए बाहर निकला कोबरा, डर से कांपने लगे घरवाले, देखें वीडियो
- सरकारी स्कूल की शर्मनाक करतूत: फ्री साइकिल पाने वाली छात्राओं से कराई मजदूरी, कड़ी धूप में खुद ढोकर गोडाउन तक ले जाती दिखीं