पंजाब पुलिस की तरफ से हर साल युवाओं को नौकरी के अवसर मुहैया करवाने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में आने वाले समय में वे उसमें भी हिस्सा ले पाएंगे।
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले ट्रांसजेंडर के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक प्रमाण पत्र जरूरी किया गया है।इसके साथ ही उन्हें आयु वर्ग में छूट, आवेदन फीस व अन्य छूट अन्य आरक्षित वर्ग की तरह मिल पाएंगी। वहीं, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट में उन्हें महिला उम्मीदवारों के समान माना जाएगा।
हालांकि शैक्षणिक योग्यता भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में तय की जाएगी, उसका उन्हें पालन करना होगा। डीजीपी गौरव यादव की तरफ जारी पत्र में उम्मीद जताई गई है कि इससे ट्रांसजेंडर लोगों का फायदा होगा।
गौरतलब है कि इस साल के शुरू में जब चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल भर्ती निकाली थी तो ट्रांसजेंडर के तौर पर सौरव किट्टू ने आवेदन किया था। हालांकि उनको आवेदन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ पुलिस के ऑनलाइन आवेदन फार्म में महिला-पुरुष दो कॉलम थे। ट्रांसजेंडर के लिए कोई विकल्प नहीं था। इसके बाद वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट तक गई थीं। साथ ही इसके बाद उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया था। साथ ही वह चंडीगढ़ पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन करने वाली देश की पहली ट्रांसजेंडर बनी थीं।
- IPL में किसने खेलीं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, ये रही टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा कानून बनाने पर दिया जोर
- Indore News: केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी आग की लपटें, चपेट में आया गोदाम
- मुनि श्री सुधाकर जी महाराज ने मानसिक तनाव को बताया युग की जटिल समस्या, तनाव प्रबंधन के बताए ये 5 सूत्र
- गैंगस्टर ने लिखी होमगार्ड बनने की स्क्रिप्ट: कानून की आंखों में धूल झोंककर 35 साल से कर रहा था नौकरी, जानिए कैसे खुली काली करतूत की पोल