CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 11.30 बजे कैबिनेट बैठक रखी गई है. अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. इससे पहले हुई साय कैबिनेट की बैठक में मंत्री परिषद ने नौकरी से बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों का समायोजन करने का बड़ा फैसला लिया था. बता दें कि सहायक शिक्षक अपने समायोजन को लेकर लंबे वक्त से आंदोलनरत थे. साय सरकार के समायोजन के फैसले पर उन्होंने सीएम विष्णु देव साय का आभार जताया था.

मुख्यमंत्री साय आज तिरंगा रैली में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे. इसके बाद 11:30 बजे से 2:00 बजे तक मंत्रीपरिषद की बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 3:45 बजे मंत्रालय से शाम 4:00 बजे आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर-24, नया रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां वे 4:00 बजे से 5:00 बजे तक छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय के लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे. 5:25 बजे मरीन ड्राइव, तेलीबांधा पहुंचेंगे और 5:30 बजे से 6:30 बजे तक “तिरंगा यात्रा” कार्यक्रम में तेलीबांधा से घड़ी चौक तक भाग लेंगे. इसके बाद सीएम 6:35 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाएंगे बस्तर

 प्रदेश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे बस्तर, कोण्डागांव, बीजापुर और दंतेवाड़ा का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. साथ ही वे दंतेश्वरी माता के दर्शन भी करेंगे.

भाजपा की कार्यशाला आज

महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर भाजपा 21 से 30 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यक्रम संयोजक नारायण चंदेल ने बताया कि इस दौरान भाजपा के वक्ता प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर व्याख्यान माला, संगोष्ठियों और प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. इसी क्रम में बुधवार को रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय, एकात्म परिसर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है. इस कार्यशाला में राष्ट्रीय नेत्री सुषमा सिंग, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री संगठन पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सभी जिला अध्यक्ष और जिलों में गठित कमेटियों के सदस्य शामिल होंगे. इस दौरान आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और दिशा-निर्देश वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए जाएंगे.

राज्य सूचना आयुक्त के लिए इंटरव्यू 28 मई को

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के पद के लिए इंटरव्यू 28 मई को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए पात्र आवेदकों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है. नियुक्ति प्रक्रिया के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच, मापदंड निर्धारण और अनुशंसा के लिए एक सर्च कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ कर रहे हैं. इस समिति की बैठक 9 मई को पिंगुआ की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी.

आज से ग्रास रूट फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत

ग्रास रूट डे फुटबॉल के अवसर पर शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा 14 से 23 मई तक सप्रे शाला मैदान में सेवन-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी. समिति के मुश्ताक अली ने जानकारी दी कि सब-जूनियर वर्ग में 16 टीमें, सीनियर पुरुष वर्ग में 10 टीमें और महिला वर्ग में 8 टीमें भाग लेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में केवल जिला व राज्य फुटबॉल संघ से पंजीकृत खिलाड़ियों को ही खेलने की अनुमति दी गई है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

ध्वजा महोत्सव

कुंथुनाथ जिनालय की 24वीं वर्षगांठ पर 25वां ध्वजा महोत्सव, सन्मति नगर फाफाडीह स्थित जिनालय में. सुबह 6 बजे से संतों का मंगल प्रवेश व भव्य सोमैया. सुबह 7 बजे सकल संघ की नवकारसी, सुबह 7:30 बजे ध्वजा की शोभायात्रा. सुबह 8:30 बजे से श्रीसत्तरभेदी पूजा. सुबह 10:36 बजे ध्वजारोहण के बाद स्वामी वात्सल्य.

ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन व सर्व युवा ब्राह्मण परिषद की बैठक, वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में शाम 5 बजे से.

प्रवचन

मेघराज बेगानी धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट एवं वर्धमान श्रीसंघ के संयुक्त तत्वावधान में ‘अशांत मन से शांत जीवन की ओर’ विषय पर केंद्रित विशेष प्रवचन, श्रीवर्धमान मंदिर न्यू राजेंद्रनगर में सुबह 8:30 से 9:45 बजे तक.