औरंगाबाद। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने सोमवार को औरंगाबाद जिला गेस्ट हाउस में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि राज्यभर में जिलेवार समीक्षा कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत वे दो दिनों तक औरंगाबाद में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए पहुंचे।
पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
मंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। औरंगाबाद जिले की कुल 202 पंचायतों में फिलहाल 76 पंचायत सरकार भवन कार्यरत हैं, जबकि 126 भवनों का निर्माण अधूरा है। इन अधूरे भवनों के निर्माण में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया है। जहां भूमि विवाद या न्यायालय में मामले लंबित हैं, वहां वैकल्पिक भूमि चिह्नित करने को कहा गया है।
जिला परिषद की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स
मंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि जिला परिषद की करीब 50 एकड़ खाली जमीन के बेहतर उपयोग पर चर्चा हुई है। इस जमीन पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स विकसित कर जिला परिषद की आय बढ़ाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की योजना है। अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने और दुकानों के किराए निर्धारण को लेकर भी प्रतिवेदन मांगा गया है।
सोलर लाइट और विवाह मंडप योजना
उन्होंने बताया कि जिले में 30,200 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक करीब 22,000 लाइटें लगाई जा चुकी हैं। शेष लाइटें मार्च तक लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत जिले में 46 मंडपों को स्वीकृति दी जा चुकी है।
2026 पंचायत चुनाव में नई तकनीक
मंत्री ने कहा कि 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव पूरी तरह पारदर्शी होंगे। नए आरक्षण रोस्टर के साथ फेसियल रिकग्निशन सिस्टम से मतदान कराने की योजना है, जिससे हिंसा और गड़बड़ी पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों के अधिकार बढ़ाए गए हैं और सही क्रियान्वयन से सामाजिक परिवर्तन संभव है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


