वीरेंद्र कुमार, नालंदा। बिहार के परिवहन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित सरकारी बस स्टैंड, बिहारशरीफ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बस स्टैंड की जर्जर हालत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भवन का जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस नया निर्माण कराया जाएगा।
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस बस स्टैंड से 41 बसों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन सेवाओं के विस्तार की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग अब पीडब्ल्यूडी पथों पर पीपी मोड पर बसों के संचालन की दिशा में आगे बढ़ेगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके।
मंत्री ने नालंदा जिले को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की कि जल्द ही दो नई बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। इनमें पहली सेवा पटना से बिहारशरीफ–राजगीर के बीच और दूसरी पटना से हिलसा–इस्लामपुर–वेन–राजगीर–हिसुआ–रजौली मार्ग पर संचालित की जाएगी। इन बस सेवाओं के शुरू होने से नालंदा और आसपास के जिलों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
श्रवण कुमार ने कहा कि बहुत जल्द बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और सरकारी बस स्टैंड के दिन बहुरेंगे और यह बस स्टैंड फिर से अपने पुराने गौरव और अस्तित्व में लौटेगा। आम जनता तक सस्ती, सुरक्षित और सुलभ परिवहन सेवा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसे लेकर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान बस चालकों और उपचालकों ने वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, 20 मिनट तक चली बातचीत में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


