भोपाल. कोरोना संक्रमण काल में परेशानियों से जूझ रही राज्य की जनता को अब बस की सवारी भी मंहगी पड़ेगी. राज्य शासन ने बस का किराया भाड़ा बढ़ा दिया है. नया किराया भाड़ा आज से ही लागू हो जाएगा
परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना
मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने आज ही यह अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक सामान्य सवारी वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर 1.25 रुपए किराया बढ़ाया गया है. वहीं रात्रि बस सेवा में प्रति किलोमीटर 12.50 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है.
नॉन एसी डीलक्स बस में 24 रुपए और स्लीपर बस का किराया अब 50 रुपए अतिरिक्त देना पड़ेगा. डीलक्स एसी बस में 50 रुपए से ज्यादा और सुपर लग्जरी एसी कोच में 75 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ा किराया आज से ही प्रभावशील हो गया है.