एन. के.भटेले,भिण्ड। देश में कानून सबके लिए बराबर है. चाहे वह आम हो या खास, लेकिन धरातल पर खास लोगों के लिए कानून कोई मायने नहीं रखता है. ठीक ऐसा ही मप्र के भिंड जिले में देखने को मिला. प्रभारी और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने खुद ट्रैफिक नियम तोड़ा और उसके बाद उन्हें फूलों का गुलदस्ता मिला. जबकि आम नागरिक के नियम तोड़ने पर चालानी कार्रवाई की जाती है. अब आम जनता भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रही है.
दरअसल परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और उनका ड्राइवर बिना सीट बेल्ट लगाए लग्जरी गाड़ी में चलते हुए दिखे. बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते समय परिवहन अधिकारी भी मौके पर मौजूद थी. उन्होंने प्रभारी मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया और हाथ भी जोड़े, लेकिन जब परिवहन अधिकारी से मंत्री द्वारा सीट बेल्ट लगाने की कानूनी उल्लंघन के बारे में जुर्माने की कार्रवाई के बारे में पूछा गया, तो वह सवाल को टाल कर गोलमोल जवाब देते हुए आगे निकल गई.
जबकि आम आदमी चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ना लगाए या कागजात ना रखें या दो पहिया वाहन हेलमेट न लगाए तो परिवहन विभाग यातायात नियमों के तहत हजारों रुपए का जुर्माना कर देता है, लेकिन मंत्री और उनके चालक द्वारा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने पर भी किसी प्रकार का चालान ना होना सबके लिए कानून बराबर किस प्रकार हो सकता है. खास लोगों के लिए कानून कोई मायने नहीं रखता यह भिण्ड में खुलकर सामने आ गया.
बता दें कि प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भिण्ड पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने योजना समिति की बैठक लेने के बाद निकलने वाले थे, उसी समय स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसी समय जिला परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक भी मौजूद थी. उन्होंने भी परिवहन मंत्री, भिण्ड प्रभारी गोविंद राजपूत को गुलदस्ता भेंट कर दोनों हाथ जोड़े. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक