
करतारपुर. राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा जालंधर में आज सुबह करीब 9:30 बजे प्राईवेट बसों को रोककर अचानक चैकिंग की गई।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट विभाग जालंधर के अधिकारियों सहित जीटी रोड करतारपुर जंगे आजादी यादगार के पास नाका लगाकर प्राइवेट बस को रोका गया, जहां बसों के टैक्स ,इंश्योरेंस, लाइसेंस व अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई।

यह दौरान कई बसों के कागज भी चेक किए और सवारियों से बातचीत कर बस चालकों का फीडबैक लिया। निरीक्षण के बाद पिछली सरकारों पर सवाल उठाते हुए परिवहन मंत्री भुल्लर ने कहा कि यहां एक ऐसी बस है जिसका एक भी कागज नहीं है और यही ट्रांसपोर्ट माफिया है जिसे पिछली सरकारों ने बनाया है। पिछली सरकारों में अपने ही लोगों को परमिट दे दिए गए उसका खामियाजा सरकार और लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
बसों की चेकिंग के दौरान मंत्री ने सवारियों से बातचीत की और पूछा कि किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह बता सकते हैं, बस चालक किस तरह से व्यवहार करते हैं वह भी बताएं तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह बिना कागजों के पकड़ी गई बस को जब्त कर लिया है। बसों की चेकिंग के बाद मंत्री भुल्लर आरटीओ ऑफिस पहुंचे जहां कई तरह की परेशानियों की शिकायतें मिली थी।
मंत्री ने कई फाइलों को चेक करने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी है कि अगर किसी तरह की शिकायतें मिली तो तुरंत कार्रवाई होगी।

- MP के कलर से UP में मनेगी होली: चुकंदर, देसी हल्दी से हर्बल गुलाल तैयार कर रही स्व सहायता समूह की महिलाएं, आगरा की कंपनी ने खरीदा 400KG कलर
- बुध ग्रह के अस्त होने पर इन राशियों को संभलकर रहने की होगी जरूरत… इन कामों को करने से बचें…
- असामाजिक तत्वों की करतूत: हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ा, बजरंग दल ने जताया विरोध
- चार्जर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, गहने, कैश समेत अन्य सामान जलकर खाक
- MP Budget 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने CM डॉ. मोहन और वित्त मंत्री की तारीफ की, कहा- ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के निर्माण का बजट है