स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच लो स्कोरिंग रहा, पहले टीम इंडिया सस्ते में ही ढेर हो गई, अपना सातवां सबसे कम स्कोर बनाया, पूरी टीम इंडिया महज 92 रन पर ही ऑलआउट हो गई, दूसरी ओर इस मैच में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से सुर्खियों में रहे ट्रेंट बोल्ट, जिन्होंने न केवल शानदार गेंदबाजी की बल्कि टीम की जीत के हीरो भी रहे।

ट्रेंट बोल्ट का कमाल

न्यूजीलैंड के स्ट्राइकर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आज कमाल कर दिया, पिच से थोड़ी स्विंग क्या मिली, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया, आलम ये रहा कि टीम इंडिया को 100 रन के अंदर ही सरेंडर करना पड़ा।

ट्रेंट बोल्ट ने मैच में 10 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, बोल्ट ने पहले टीम इंडिया के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें रोहित, धवन, और शुभमन गिल शामिल रहे, फिर मिडिल ऑर्डर में केदार जाधव और हार्दिक पंड्या को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। और टीम की जीत में अहम रोल अदा किया, उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।

इस वजह से मिली जीत

शानदार गेंदबाजी और जीत हासिल करने के बाद बोल्ट ने अपनी योजना बताई, बोल्ट के मुताबिक स्विंग गेंदबाजी की मददगार हालातों में वो खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं,गेंद को हवा में इस तरह से मूव होते हुए देखना शानदार था,  बोल्ट ने कहा मैंने आज हालातों का फायदा उठाया।साथ ही बोल्ट ने ये भी कहा कि टीम इंडिया को उनके स्तरीय बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली की कमी खली।

गौरतलब है कि पहले भी ट्रेंट बोल्ट ये कहते रहे हैं कि अगर वो गेंदबाजी में भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने में कामयाब हो जाएं तो टीम इंडिया को दबाव में लाया जा सकता है, और आज बिल्कुल उनके मुताबिक ही हुआ, बोल्ट ने अकेले ही टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया, और टीम दबाव में आ गई, और फिर मिडिल ऑर्डर में भी दो अहम विकेट निकाले।