संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। दो प्रेमियों के बीच में फंसी विधायक के पीएसओ की पत्नी की अग्निस्नान के बाद हुई मौत का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. मामले में महिला के प्रेमियों में से एक पुलिस अधिकारी का बेटा है तो दूसरा सरकारी शिक्षक है. मामले में नामजद एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मामले में मृतिका की बहन के बाद अब ननद ने भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया का है, जहां बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के पीएसओ नारायण दुबे की पत्नी ललिता दुबे ने बीते दिनों अपने दो प्रेमियों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर अग्निस्नान कर लिया था, जिसकी पांच महीने तक इलाज चलने के बाद दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के सात महीने बाद मामले में जिले के एक पुलिस अधिकारी के बेटे आरोपी सान्ता बिंझवार और शासकीय शिक्षक राजेश जायसवाल के विरुद्ध लोरमी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था. लेकिन अब तक पुलिस कार्रवाई करना तो दूर जांच तक पूरी नहीं कर पाई है.
मामले में मृतिका ललिता दुबे की बड़ी बहन बबली ने आरोप लगाया है कि दो युवकों सान्ता बिंझवार और राजेश जायसवाल से उसकी बहन का प्रेम संबंध था, जो रोज उसे परेशान किया करते थे. बबली ने बताया कि घटना के दिन सेमरिया के किराए के जिस मकान में ललिता रह रही थी, वहां सान्ता और राजेश पहुंचे और लगातार फोन करने पर विवाद किए. दोनों के रवाना होने के बाद परेशान ललिता ने अपने को कमरे में बंद कर अग्निस्नान कर लिया.
घटना की सूचना मिलते ही सान्ता मौके पर पहुंचा और दरवाजे को तोड़कर मृतिका के शरीर में लगी आग को बुझाया. इसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार के लिए मुंगेली स्थित मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां से बिलासपुर स्थित सिम्स में उपचार के लिए भर्ती किया गया. पांच महीने तक इलाज चलने के बाद महिला की मौत हो गई. मृतिका की बहन का आरोप है कि सान्ता और राजेश की वजह से ही मेरी बहन इस दुनिया में नहीं रही.
इसे भी पढ़ें : इंद्रदेव को मनाने कर रहे यज्ञ अनुष्ठान, प्रदेश में भारी बारिश का जताया भरोसा…
मामले में नामजद एफआईआर दर्ज करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अब मृतिका की ननद दिव्या दुबे के द्वारा आज लोरमी थाना पहुँचकर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही नहीं हुई तो इस पूरे मामले की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों को करते हुए कोर्ट में याचिका लगाने की चेतावनी दी है.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
इधर विवाहित महिला की मौत के मामले में थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि सिम्स, बिलासपुर में पदस्थ वॉर्डब्वाय महेन्द्र कतिया की सूचना पर मृतिका ललिता दुबे के संबंध में मर्ग कायम किया गया था. मर्ग की जांच के दौरान आरोपी सान्ता बिंझवार और राजेश जायसवाल के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जिन्हें विवेचना के बाद जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक