संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा के भोपाल सिरोंज रोड पर ग्राम भरना खेड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई। वहीं 3 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने सिरोंज रोड पर बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में 3 की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है। मामले में शमशाबाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।