सुनील पासवान/मनोज यादव,बलरामपुर/कोरबा। खुशी का पल कब मातम में पसर जाए किसी को पता नहीं होता है. ऐसे ही कुछ छत्तीसगढ़ के दो जिलों में हुआ. दीपावली की खुशियां पल भर में बिखर गई. दरअसल दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

पहली खबर बलरामपुर से है

बलरामपुर के औराझरिया घाट में में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दूसरी खबर कोरबा से है

कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के चुइया के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बने दीवार से टकरा गई. जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 112 की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.

बाल्को क्षेत्र के ग्राम चुहिया निवासी रामेश्वर अपनी बाइक में दो दोस्तों के साथ जा रहा था. तभी औराकछार मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बाइक दीवार से टकरा गई. इस हादसे में चालक रामेश्वर की मौत हो गई. अन्य दो दोस्त संतोष और साहिल घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में मसगूल थे, यही वजह है कि सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में घायल संतोष और साहिल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वो दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वहीं मृतक रामेश्वर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.