कई भारतीय छात्रों को फर्जी दस्तावेजों पर कनाडा भेजने वाला ट्रैवल एजेंट ब्रजेश मिश्रा Travel agent Brijesh Mishra कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कनाडा में घुसने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया।
उस पर कनाडा के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए भारतीय छात्रों को फर्जी स्वीकृति पत्र जारी करने में शामिल होने का आरोप है। इसका साथी राहुल भार्गव पहले ही 28 मार्च को जालंधर में गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे विद्यार्थियों ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस मामले में एक टास्क फोर्स बनाई जाए, जो सारे मामले की पड़ताल करे। `
साथ ही इस मामले में पंजाब सरकार वकीलों का पैनल बनाए। उनकी कानूनी मदद करें ताकि उनको फायदा हो सके।
पंजाब सरकार ब्रजेश मिश्रा समेत पांच एजेंटों पर कार्रवाई करे। विद्यार्थियों ने मांग की है कि सरकार कनाडा में फंसे विद्यार्थियों के परिजनों की भी आर्थिक मदद करे। विद्यर्थियों का कहना है कि अभी मामला हल नहीं हुआ है।
- आईएएस नियाज खान फिर चर्चा मेंः इस बार की पीएम मोदी की तारीफ, X पर लिखा- मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री का ये उपकार नहीं भूलना चाहिए
- अब बदल जाएगा आपका PAN Card… टैक्सपेयर के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
- ऊपर वाले का न्याय: 50 लाख जेवर से भरा सूटकेस लेकर भाग रहे थे चोर, कार एक्सीडेंट में एक की मौत, दो गिरफ्तार
- आदमखोर का आतंकः चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, मिले खून के धब्बे और बाल, दूसरी ने ऐसे बचाई जान…
- बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी