केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि नए North-South Green Expressway से Delhi to Chennai की दूरी 320 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय 15 घंटे घट जाएगा। ग्रीन एक्सप्रेसवे के जरिए कार से यह यात्रा सिर्फ 12 घंटे और ट्रक से 20 घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह जानकारी उन्होंने नागपुर में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) की ओर से आयोजित लॉजिस्टिक्स परिषद में दी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गुजरात के सूरत तक इस नए हाईवे का काम पूरा हो चुका है और कैबिनेट ने अगले फेज को भी मंजूरी दे दी है।

नए नॉर्थ-साउथ एक्सप्रेसवे से दिल्ली से चेन्नई की दूरी 320 किमी और यात्रा का समय करीब 15 घंटे कम हो जाएगा। ग्रीन एक्सप्रेसवे के जरिए कार से यह यात्रा सिर्फ 12 घंटे और ट्रक से 20 घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी।

दिल्ली-चेन्नई का यह रास्ता नए हाईवे से सीधी होगी और सूरत-नासिक-अहिल्यानगर (पहले अहमदनगर)-अक्कलकोट-कुरनुल होते हुए चेन्नई पहुंचेगी। यह हाईवे कन्याकुमारी, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों को भी जोड़ेगा। कई दूसरे शहरों के बीच यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। दिसंबर तक बेंगलुरु से चेन्नई का सफर सिर्फ दो घंटे में पूरा हो जाएगा, जबकि बेंगलुरु से मैसूर सिर्फ एक घंटे में पूरा हो जाएगा।

दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-कटरा और श्रीनगर रूट पर भी समय की भारी बचत होगी। इस Delhi to Chennai प्रोजेक्ट से फ्यूल की लागत कम होगी और देश की Logistics लागत भी काफी हद तक कम हो जाएगी। गडकरी ने भरोसा जताया कि जल्द ही भारत की लॉजिस्टिक्स लागत चीन से कम हो जाएगी। दूसरे फ्यूल के इस्तेमाल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि छह महीने पहले हाइड्रोजन से चलने वाले तीन ट्रकों का उद्घाटन किया गया था। Hydrogen refueling station भी बनाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट से ढाका तक बार्ज के जरिए सीधा कंटेनर ट्रांसपोर्ट शुरू होगा। इससे ट्रांसपोर्टेशन लागत में लगभग 50 प्रतिशत की बचत होगी। अभी नागपुर इलाके से गुजरने वाला कार्गो ट्रैफिक मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के जरिए कोलंबो होते हुए ढाका पहुंचता है। हालांकि, नए नदी रूट से यह ट्रैफिक हल्दिया से ढाका तक सीधा होगा। यह प्रोजेक्ट उनके बड़े प्लान में से एक है और कई सालों की कोशिशों के बाद सफल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m