Travel Food Services IPO: ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड, एयरपोर्ट लाउंज और क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी — का बहुप्रतीक्षित IPO आज, 7 जुलाई से खुल गया है. यह 9 जुलाई तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा. कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक ऑफरिंग के जरिए ₹2,000 करोड़ जुटाने का है.
Also Read This: सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट की दस्तक: IT से लेकर बैंकिंग तक लुढ़के शेयर, क्या हैं लड़खड़ाते बाजार की वजहें?

जानिए क्या है इस IPO की सबसे बड़ी बात? (Travel Food Services IPO)
इस इश्यू में कंपनी द्वारा कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया है. पूरा IPO केवल मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी बेचने पर आधारित है — जिसे Offer for Sale (OFS) कहा जाता है.
इसका सीधा मतलब है कि इस IPO से मिलने वाला पूरा पैसा कंपनी को नहीं, बल्कि प्रमोटर्स और बड़े निवेशकों को मिलेगा.
कुल 1.8 करोड़ शेयर इस ऑफर के तहत बेचे जाएंगे.
IPO में हिस्सा लेने वाले निवेशक कंपनी में प्रत्यक्ष रूप से फंडिंग नहीं कर रहे, बल्कि केवल हिस्सेदारी (stake) खरीद रहे हैं.
Also Read This: डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को दी खतरनाक वाली धमकी, बोले- ठोकूंगा एक्स्ट्रा टैरिफ, क्या रुक जाएगी भारत-अमेरिका ट्रेड डील?
कितना निवेश करना होगा? – न्यूनतम ₹14,300 से शुरू (Travel Food Services IPO)
- IPO का प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 प्रति शेयर तय किया गया है.
- 1 लॉट = 13 शेयर
- ऊपरी प्राइस बैंड ₹1,100 के अनुसार, एक लॉट की कीमत ₹14,300 होगी.
- अधिकतम 13 लॉट (169 शेयर) के लिए लगभग ₹1,94,285 का निवेश किया जा सकता है.
Also Read This: ‘भारत मजबूत, अब हम किसी से मुकाबला भी कर सकते हैं…,’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत का डंका बजने का किया दावा, कही बड़ी बात
रिटेल निवेशकों के लिए कितना आरक्षित है? (Travel Food Services IPO)
इस IPO का अलॉटमेंट इस प्रकार से विभाजित है:
- 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए
- 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए
- 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित है
IPO आखिर होता क्या है? (नए निवेशकों के लिए)
जब कोई कंपनी पहली बार आम जनता को अपने शेयर ऑफर करती है, तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कहा जाता है. इसके ज़रिए कंपनी अपने व्यापार विस्तार (Business Expansion) के लिए फंड जुटाती है.
हालांकि, OFS आधारित IPO में कंपनी को सीधे कोई पूंजी नहीं मिलती, क्योंकि इसमें शेयरधारक अपनी मौजूदा हिस्सेदारी बेचते हैं.
Also Read This: boAt Wave Fortune लॉन्च: सिर्फ ₹2,599 में मिल रही स्मार्टवॉच, बिना PIN के करें पेमेंट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें