लुधियाना : भारतीय रेलवे ने एक विशेष यात्रा का आयोजन किया है, जिसमें केवल 30,500 रुपये में दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस यात्रा में रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै के मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम (कोचुवेली) में पद्मनाभस्वामी मंदिर, कोवलम बीच, और तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन शामिल हैं.
28 जुलाई को अमृतसर से रवाना होने वाली इस विशेष ट्रेन में पर्यटक लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, और हरजत निजामुद्दीन स्टेशनों पर चढ़ और उतर सकेंगे. इस टूर पैकेज में 3 एसी कंफर्ट और स्टैंडर्ड क्लास की सुविधाएँ शामिल हैं. धार्मिक स्थलों की इस 12 दिन और 11 रात की यात्रा के लिए ट्रेन की बुकिंग 28 जुलाई से पहले करवाना आवश्यक है. इस ट्रेन में 780 यात्रियों की क्षमता है. इस जानकारी को डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने साझा किया है.
यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.com पर जाकर भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या फिर आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए आईआरसीटीसी सड़क मार्ग के लिए बस सेवा भी प्रदान करेगा, जिसका खर्च आईआरसीटीसी स्वयं वहन करेगा.
सफर के दौरान मिलेगा शाकाहारी भोजन
आईआरसीटीसी ने प्रति यात्री 30,500 रुपये का पैकेज तय किया है. इसके अंतर्गत यात्रियों को यात्रा के दौरान तीनों समय का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा के लिए बस और होटल में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. यात्रियों को शुद्ध और ताजा भोजन देने के लिए पर्यटक स्पेशल ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा होगी. सामान की सुरक्षा के लिए सभी कोचों में निजी सुरक्षा व्यवस्था होगी और ट्रेन में दूर तक सुरक्षा भी उपलब्ध होगी.
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी