नई दिल्ली। विदेशों से आने वाले भारतीय या विदेशी नागरिकों को अब यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर कोविड टीकाकरण और RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इस छूट के अंतर्गत बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी आएंगे.

हालांकि एहतियातन अभी भी एयरपोर्ट पर बाकी जानकारियां आपको देनी होंगी. स्वास्थ्य और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के बीच सोमवार को बैठक हुई थी. इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों को होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी थी. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश पर फैसला किया गया.

जारी गाइडलाइनके अनुसार एयर पोर्टल पर अब यात्रियों को सिर्फ जानकारी लिखनी होगी। COVID-19 से संबंधित कोई दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. हालांकि मांगे जाने पर वैक्सीनेशन या RTPCR की रिपोर्ट डिजिटल या नॉन डिजिटल रूप में दिखा होगा.

इसे भी पढ़ें :