सत्या राजपूत रायपुर। अनलॉक 1.0 में लोगों को घरेलू उड़ान सुविधा का लाभ मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच आप भी हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अपने पास एंड्राइ़ड फोन जरूर रखिए, क्योंकि आईफोन यूजर को ई-पास रजिस्ट्रेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा  बैग लगेज को पॉलिथिन में पैक करें नहीं तो आपके सामान खराब हो सकते हैं.

रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट में अनेक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि उन्हे यात्रा में दिक्कत नहीं है, लेकिन जो एडवाजरी है उसके पालन में अव्यवस्था के कारण भारी दिक्कत हो रही है. यात्रियों ने बताया कि रायपुर पहुंचने पर मोबाइल से स्कैन कर अपना पंजीयन करना होता है, एंड्राएड फोन से पंजीयन हो रहा है, लेकिन आईफोन यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे पंजीयन नहीं हो रहा है.

इसके अलावा यात्रियों ने बताया कि दिल्ली और दूसरे जगहों पर लिक्विड से लगेज को सैनेटाइज नहीं करते, गैस से कर रहे हैं, लेकिन रायपुर एयरपोर्ट में लिक्विड से सैनेटाइज करने से कपड़े और अन्य समान खराब हो रहे हैं. बैग लिक्विड से गीला हो रहा है, साथ ही पास में खड़े यात्री के कपड़े में धब्बे जैसे दाग बन जा रहा है. सावधानी जरूरी है, लेकिन व्यवस्था को बदलने की जरूरत है.

स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालक राकेश सहाय ने बताया कि बाहर जो भी यात्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ के वेबसाइट ई-पास परमिशऩ पर पंजीयन करना होता है, इसमें दिक्कत आ रही है. इस पर तत्काल हेल्थ विभाग को सूचित किया गया है. इस समस्या का समाधान जल्द होगा. वहीं केमिकल छिड़काव की व्यवस्था को बदलने की बात कही, इसका विकल्प जल्द तय किया जाएगा.