नई दिल्ली। ठंड का मौसम आ चुका है. नवंबर, दिसंबर और जनवरी का मौसम सबका पसंदीदा होता है. बच्चों के विंटर वैकेशंस शुरू हो जाते हैं. इस मौसम में लोग अच्छी-अच्छी डेस्टिनेशंस पर जाना चाहते हैं, जिन लोगों को घूमने का और जो लोग कुछ दिन बिताने के लिए अच्छी डेस्टिनेशन ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि भारत में ही किन जगहों पर आपके यादगार पल बन सकते हैं. हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहें हैं, जहां आप बगैर ज्यादा रुपये खर्च किए एक शानदार छुट्टी अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमली (Family trip place) के साथ कही जाने का सोच रहे हैं, तो बजट की चिंता मत करिए हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं. जहां आप बगैर ज्यादा रुपये खर्च किए एक शानदार छुट्टी अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं.
आगरा
आप एक बार आगरा जरूर जा सकते हैं, जो ताजमहल के लिए जाना जाता है. इसके पास में ही फतेहपुर सिकरी और मथुरा है, जहां आप आराम से घूम सकते हैं.
जैसलमेर
जैसलमेर एतिहासिक जगह है, जहां घूमा जा सकता है. सुंदर किलों, सुनसान भूमि, राजस्थान की संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलेगा.
उदयपुर
राजस्थान का एक और सबसे बेहतर टूरिस्ट प्लेस है, उसमें उदयपुर, उदयपुर में लोकप्रिय मंदिर, महल और हवेलियों की सुंदरता देखते ही बनती है. उदयपुर में आप कम से ज्यादा बजट तक को होटल ले सकते हैं. खाने-पीने के लिए भी कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं.
पुष्कर
परिवार के साथ मंदिर के साथ ही आउटिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो पुष्कर आपके लिए बेस्ट जगह है. हर साल यहां नवंबर में ऊंटों का सबसे बड़ा मेला लगता है. इस शहर में भगवान ब्रम्हा का एक मात्र मंदिर स्थित है.
ऋषिकेश
नॉर्थ साइड के रहने वालों के लिए ऋषिकेश एक अच्छा और बजट फ्रेंडली विकल्प है. यहां लक्ष्मण झूला, गंगा आरती, जंपिंग हाइट्स, राम झूला, त्रिवेणी घाट, गीता भवन, नीलकंठ मंदिर और बीटल्स आश्रम मौजूद है.
मेघालय
पूर्वोत्तर भारत में सबसे सुंदर राज्यों में से एक मेघालय है, जो पर्यटकों को भोजन और त्योहारों के जरिए आकर्षित करता है. मेघालय आपको पहाड़ियों, घाटियों, झीलों, गुफाओं और झरनों से मंत्रमुग्ध कर सकता है. अगर आप एशिया के सबसे स्वच्छ गांव को देखना चाहते हैं, तो मावलिननॉन्ग जाना न भूलें. मेवलिनॉन्ग मेघालय का एक अद्भुत साफ-सुथरा गांव है.
हम्पी
अगर आप साउथ साइड एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आप हम्पी घूमने जा सकते हैं. हम्पी बजट फ्रेंडली प्लेस है. परिवार के साथ आप यहां अच्छा समय बिता सकते हैं. हम्पी में घूमने के लिए काफी जगह है, जिसमें विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, हाथी अस्तबल, रॉयल क्वीन बाथ, लोटस पैलेस, मतंग हिल, ज़ेना एंक्लोजर, बंदर महल और हंपी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में घूम सकते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक