नैनीताल. ज्योलिकोट, आम पड़ाव क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में जा गिरा. ये सभी यात्री दिल्ली के बताए जा रहे हैं. जो कि कैंची धाम और नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे. इस बीच ये हादसा हो गया. जिसमें दो पर्टयकों की मौत हो गई है. वहीं करीब 15 घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक वाहन में कुल 18 लोग सवार थे. फिलहाल सभी घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पर्यटकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह की तैयारियों का मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया जायजा, PM मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों दिए ये अहम निर्देश

पुलिस के मुताबिक सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं, जो बीते देर शाम नैनीताल समेत अन्य क्षेत्र घूमकर दिल्ली लौट रहे थे. टेंपो ट्रैवलर हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया.