MI vs SRH IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। इस मुकाबले में SRH के शानदार ओपनर ट्रैविस हेड के पास दो बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम करने का शानदार मौका होगा। 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला यह हाई-ऑक्टेन मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक साबित हो सकता है।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है कि इस मैच में आईपीएल का पहला 300+ रन का टोटल देखा जा सकता है। दोनों ही टीमें अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं, और ऐसे में एक पारी में 300 रन बनना असंभव नहीं है। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों का रिकॉर्ड रन चेज करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार 141 रन और ट्रैविस हेड ने 66 रन की शानदार पारी खेली थी।

ट्रैविस हेड के पास दो रिकॉर्ड्स बनाने का मौका

ट्रैविस हेड ने अब तक आईपीएल के 31 मैचों में 986 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में अगर वह 14 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। हेड ने अब तक 31 मैचों में 36.51 के औसत से 981 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। उनका सर्वोत्तम स्कोर 102 रन है। आईपीएल 2025 में हेड शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में वह 1000 रन का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं।

1 छक्का जड़ते ही हासिल कर लेंगे ये उपलब्धि

ट्रैविस हेड को आईपीएल में 50 छक्के पूरे करने के लिए केवल एक छक्के की जरूरत है। यह रिकॉर्ड भी वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बना सकते हैं। हेड ने आईपीएल में अब तक 49 छक्के और 106 चौके लगाए हैं। इसके अलावा, हेड को अपने टी20 करियर में 200 छक्के पूरे करने के लिए 3 और छक्कों की आवश्यकता है। वह अब तक 152 टी20 मैचों में 197 छक्के लगा चुके हैं।

SRH और MI दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (MI)

रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, करण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा।

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H