IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 61वां मुकाबला कल यानी सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले SRH को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ मैच में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
सनराइजर्स के हेड कोच डेनियल विटोरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ट्रैविस हेड सोमवार, 19 मई की सुबह भारत पहुंचेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण उनकी यात्रा में देरी हुई। अब जब वे वापस आ रहे हैं, तो टीम का मेडिकल स्टाफ उनका मूल्यांकन करेगा और फिर तय होगा कि वह मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं।”
तनाव के चलते लौटे थे ऑस्ट्रेलिया, कोरोना से बिगड़ा शेड्यूल
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे, जिनमें ट्रैविस हेड भी शामिल थे। लेकिन जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ, तो कोरोना संक्रमित होने की वजह से हेड भारत नहीं लौट सके। अब जब वे फिर से भारत लौट रहे हैं, SRH की मेडिकल टीम उनकी स्थिति का मूल्यांकन करेगी और तभी यह स्पष्ट होगा कि वे खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 11 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है और 7 मुकाबले गंवाए हैं। ऐसे में SRH पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली यह टीम इस बार अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H