Travis Head Viral Celebration: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला गंवा दिया है और उसे 184 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। मैच के आखिरी दिन ट्रेविस हेड ने अपनी गेंदबाजी से शानदार फॉर्म में दिख रहे ऋषभ पंत को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद हेड ने जिस तरह से सेलिब्रेशन किया, उसकी वजह से पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। हेड के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि यह वाकया मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 59वें ओवर में देखने को मिला। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे, इस दौरान विपक्षी टीम की तरफ से ट्रेविस हेड गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खिलाते हुए ऑफ स्टंप पर रखा। यहां पंत अपने धैर्य पर लगाम नहीं रख पाए और पीछे हटते हुए गेंद पर जोरदार प्रहार किया।

नतीजा यह रहा कि गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं होने के कारण गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर जाने के बजाय सीमा रेखा के पास हवा में उछल गई, जहां मिचेल मार्श ने पीछे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया।

ट्रेविस हेड ने पंत को किए गंदे इशारे?

पंत का विकेट लेते ही हेड ने ऐसा जश्न मनाया जैसा शायद आज तक किसी दूसरे गेंदबाज ने नहीं मनाया होगा। मैच के दौरान उन्होंने भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी को आउट कर जिस तरह से अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हुए जैसा आकार बनाया, उसे देख हर कोई हैरान है। खासकर भारतीय क्रिकेट प्रेमी ट्रेविस की इस हरकत को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं, लोग कड़े शब्दों में उनके इस अश्लील इशारे का विरोध कर रहे हैं।

ऋषभ पंत का निराशाजनक प्रदर्शन

ऋषभ पंत इस सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने चार मैचों में कुल 154 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट में 38, दूसरे टेस्ट में 49, तीसरे टेस्ट में 9 और चौथे टेस्ट में मेलबर्न में 58 रन आए। इस दौरान पंत एक भी हाफ सेंचुरी नहीं बना पाए। मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में, जब टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी, पंत भी सस्ते में अपना विकेट गंवाकर पैवेलियन लौट गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H