पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थी सड़कों पर उतरने वाले है। शुक्रवार को पटना कॉलेज से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए है। इससे पहले 9 सितंबर को हुए ऐसे ही प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई उम्मीदवार घायल हुए थे।
पुलिस अलर्ट मोड में
प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। शहर के संवेदनशील इलाकों जैसे जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इस आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता दिलीप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है और योग्य अभ्यर्थियों के साथ धोखा हो रहा है।
सरकार वादों से मुकर रही है
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने पहले घोषणा की थी कि TRE-4 के तहत 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती होगी। लेकिन हाल ही में शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह बयान दिया कि केवल 26 हजार से अधिक पद ही भरे जाएंगे। इसी के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और आंदोलन ने जोर पकड़ लिया।
बेरोजगारी की मार झेल रहे लाखों युवा
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि राज्य में लाखों योग्य अभ्यर्थी वर्षों से बेरोजगार हैं। लेकिन सरकार सीमित पदों पर ही भर्ती कर रही है, जिससे समस्या और गंभीर हो रही है। उनका आरोप है कि बार-बार प्रक्रिया में देरी से उनकी उम्र भी निकल रही है और भविष्य अधर में लटक गया है।
शिक्षा मंत्री ने किया परीक्षा की तारीखों का ऐलान
विवादों के बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने TRE-4 परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच जारी किए जाएंगे। मंत्री ने दावा किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें