वेंकटेश द्विवेदी, सतना। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 Cricket World Cup) में पाकिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान प्रेम दिखानामैहर के युवक को महंगा पड़ गया। हिन्दू संगठन की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ मैहर थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए, 153-बी, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान समर्थक” टिप्पणियों के लिए यूपी में देशद्रोह की धाराओ में मामला दर्ज होने के बाद अब मप्र के सतना में भी दर्ज हुआ देश द्रोह का मामला दर्ज हुआ है। सतना के मैहर निवासी 23 वर्षीय फारूक ने एफबी पोस्ट पर “पाकिस्तान जिंदाबाद-बाबर आजम जिंदाबाद” टिप्पणी पोस्ट की थी। इसपर स्थानीय हिन्दू संगठन ने मैहर पुलिस से शिकायत की गई थी जिसके बाद जैसे ही मामला सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव (Satna SP Dharamveer Singh Yadav) के संज्ञान में आया तुरन्त ही कार्रवाई की गई। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला सतना जिले के मैहर का है।
दरअसल, कुछ दिन पहले जब भारत पाकिस्तान के बीच टी-20 का वर्ल्ड कप मैच हुआ था तब भारत 10 विकेट से हार गया था। इसके बाद मैहर में मोहम्मद फारुख नाम के शख्स ने फेसबुक में पाकिस्तान जिन्दाबाद लिखकर खुशी का इजहार किया। इस पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अनुराग मिश्रा ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मैहर थाना में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए, 153-बी, 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।