राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल प्रदेश में दूसरा सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला है। अब आलम यह है कि यहां के अस्पताल कोरोना संक्रमितों से भरे पड़े हैं। एम्स भोपाल ने भी नए मरीजों का भर्ती लेना बंद कर दिया है। एम्स ने कोविड इमरजेंसी यूनिट के बाहर बोर्ड लगा दिया है। जिसमें साफ लिख दिया गया है के बेड फुल हैं, असुविधा के लिए खेद है।

एम्स में बेड फुल होने के बाद अब बाहर से रेफर होकर आने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। हरदा से रेफर होकर एम्स पहुंचे अजय सराफ को एम्स में एडमिशन नहीं मिला। इलाज के लिए परिजनों ने जब डॉक्टरों से गुहार लगाई तो डॉ ने चेकअप के बाद एंबुलेंस ही में इलाज शुरु कर दिया है। 52 वर्षीय अजय सराफ ऑक्सीजन सपोर्ट के सहारे हैं।