शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 51 की कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य संध्या तिवारी ने अपने कार्यालय के उद्घाटन के लिए कार्यालय के सामने आ रहे पेड़ को कटवा दिया.
पार्षद के आग्रह पर नगर निगम ने कर्मचारी भेज राजकिशोर नगर के निगम के काम्प्लेक्स में खुलने वाले कार्यालय के लिए 25 फुट ऊंचे हरे-भरे पेड़ को पार्षद संध्या तिवारी ने कटवा दिया. अब मामले में सब सफाई दे रहे हैं.
क्या बोले जिम्मेदार…
पार्षद और एमआईसी मेंबर संध्या तिवारी ने कहा कि मैने नगर निगम के कर्मचारियों को डंगाल छांटने बोला था, पेड़ काटने की जानकारी मुझे नहीं है.
इस मामले में महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है, वार्ड के दौरे पर हूं, पता करता हूं.
एसडीएम देवेंद्र पटेल ने कहा कि इसकी अनुमति नहीं है, मैं जोन कमिश्नर को भेजता हूं.
वन विभाग के रेंजर एके नाथ का कहना कि वो नगर निगम का क्षेत्र है लेकिन पेड़ कटाई हुई है तो मैं टीम भेजता हूं.
वहीं नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने वाकये की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए पता करने की बात कही.