Share Market Latest News: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 12 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स (Sensex) करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 72,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (Nifty) भी 150 अंकों की बढ़त के साथ 21,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सबसे ज्यादा 4% की ग्रोथ आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही है. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज इंफोसिस के शेयर करीब 7% की बढ़त के साथ 1600 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं टीसीएस 4 फीसदी ऊपर 3880 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.
आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस ने कल यानी 11 जनवरी को Q3FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में TCS का शुद्ध मुनाफा करीब 2% बढ़कर 11,058 रुपये करोड़ रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,846 करोड़ रुपये था.
वहीं, इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7.3 फीसदी घटकर 6,106 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में इंफोसिस को 6,586 रुपये करोड़ का मुनाफा हुआ था.
नतीजे जारी करने के साथ ही टीसीएस ने डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी शेयरधारकों को 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश और 18 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश देगी. यानी यह प्रति शेयर कुल 27 रुपये का डिविडेंड देगा.
कल भी बाजार में रही तेजी
इससे पहले कल यानी गुरुवार 11 जनवरी को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स (Sensex) 63 अंकों की बढ़त के साथ 71,721 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) में भी 28 अंकों की तेजी रही और यह 21,647 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखी गई.
नोट : शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की राय जरुर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक