Share Market Latest News: शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 415 अंकों की बढ़त के साथ 71,770 पर खुला. वहीं, निफ्टी में 140 अंकों की तेजी रही, यह 21,653 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखी गई. बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.

जी एंटरटेनमेंट के शेयर 10% गिरे

सोनी द्वारा ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ अपनी भारतीय इकाई का विलय समझौता रद्द करने की खबर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में आज 10% की गिरावट आ रही है. आज सुबह 9:30 बजे इसका शेयर 27.30 रुपये (9.81%) की गिरावट के साथ 250.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे. वह इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 45 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹315-₹331 प्रति शेयर तय किया है. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,895 का निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹193,635 का निवेश करना होगा.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को कच्चा तेल 73 डॉलर तक फिसल गया, जिसके बाद इसमें सुधार हुआ, फिलहाल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17% बढ़कर 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि WTI क्रूड 0.3% बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल पर है.