रायपुर. उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक शनिवार को शाम 6 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिन्दुकुश पर्वत था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है.

भूकंप का असर न केवल अफगानिस्तान और भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी महसूस किया गया, जहां राजधानी इस्लामाबाद तक में झटके महसूस किया गया. इस भूकंप के अलावा बीते 24 घंटे के दौरान छोटे-बड़े मिलाकर दुनिया भर में 90 भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें से 36 की तीव्रता 3 से ज्यादा, 37 की तीव्रता 4 से ज्यादा, 13 की तीव्रता 5 से ज्य़ादा और 4 की तीव्रता 6 से ज्यादा थी.

सबसे ज्यादा 6.5 तीव्रता वाला भूकंप मेक्सिको के चियापास तट के किनारे, 6.2 से लेकर 5.8 तीव्रता के इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा में अलग-अलग चार झटके और टोंगो द्वीप में 5.6 और 5.4 तीव्रता दो झटके महसूस किए गए.