रायपुर. यूपी और बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की गिनती बेदह दिलचस्प हो गई है. हर पल बढ़त बदलती जा रही है. कभी बीजेपी आगे तो कभी उसकी विरोधी पार्टी.

बिहार में सबसे दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहा है. ताज़ा ख़बर के मुताबिक अररिया सीट से बीजेपी के प्रदीप सिंह आगे हो गए हैं. हालांकि द क्विंट वेबसाइट के मुताबिक एक मिनट पहले आरजेडी चार सौ से ज़्यादा वोटों से आगे हो गई है. जबकि यूपी में एसपी की बढ़त स्पष्ट रुप से बीजेपी पर दिख रही है. यूपी की दोनों सीटें मुख्यमंत्री योगी आदित्यराज और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

हालांकि गोरखपुर में गड़बड़ी के आरोप लगातार लग रहे हैं लेकिन फिर भी ताज़ा समाचार मिलने तक एसपी के प्रवीण निषाद आगे हैं जबकि फूलपुर से एसपी के नागेंद्र पटेल पटेल आगे चल रहे हैं.