Trendin News: एक व्यक्ति जो घर की मरम्मत करवा रहा था उसके हाथ में ‘खजाना’ लग गया. एक झटके में वह व्यक्ति धनवान बन गया. उनके हाथ करीब 50 लाख रुपए आ गए, लेकिन वह इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सका. इसके पीछे की कहानी उन्होंने खुद बताई है. मामला स्पेन के लूगो शहर का है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, टोनो पिनेइरो नाम के शख्स ने उत्तर-पश्चिम स्पेन में एक घर खरीदा था. जब वह घर की मरम्मत करवा रहा था, तो उसे दीवार के मलबे से कुछ कनस्तर मिले. जब पिनेरो ने उन्हें चेक किया, तो वह चौंक गए, क्योंकि इन कनस्तरों में कैश भरा हुआ था, जिसकी कीमत करीब 48 लाख 14 हजार रुपये थी.
हालांकि, पाइनिरो की यह खुशी कुछ ही समय में गायब हो गई, जब उन्हें पता चला कि मकान के मलबे से उन्हें मिली स्पेनिश मुद्रा (स्पेनिश पेसेटा) अब चलन में नहीं है. 2022 में ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पेसेटा 1868 से 2002 तक स्पेन की मुद्रा थी.
जब पिनेइरो ने नकदी को छुड़ाने की कोशिश की, तो उसने पाया कि ज्यादातर नोट इतने पुराने थे कि उन्हें नई मुद्रा में नहीं बदला जा सकता था. उन्हें यह भी बताया गया कि बैंक ऑफ स्पेन ने पुराने नोट स्वीकार करना बंद कर दिया है, क्योंकि नोट बदलने की समय सीमा खत्म हो चुकी है. इस तरह पाइनिरो को मिला सारा कैश बेकार चला गया.
उन्होंने बताया कि मकान करीब चार दशक पुराना है. खरीद के बाद हाल ही में इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया था. इसी दौरान दीवार तोड़ते समय रुपयों से भरे कनस्तर मिले. हालाँकि, यह पैसा अब किसी काम का नहीं है.
पाइनिरो का कहना है कि शायद पुराने घर के मालिक ने पैसे को नमी से बचाने के लिए कनस्तरों (टिन के बक्सों) में भर दिया था. फ़िलहाल, पिनेइरो मलबे से बरामद धन को एक स्मृति चिन्ह के रूप में रखेंगे। वे उन्हें कूड़ेदान में नहीं फेंकेंगे.
- MP में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से गैंगरेप: बंधक बनाकर दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, ड्राइवर और जीजा गिरफ्तार, 2 फरार
- एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटाया, दोनों के खिलाफ NSUI ने किया था प्रदर्शन
- ‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश कुमार’, मुख्यमंत्री को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कहा- चुप्पी का मतलब कुछ…
- गरियाबंद जिले में बारदाने की किल्लत : किसानों ने किया हंगामा, राइस मिलों में पहुंचकर अफसर ने किया जुगाड़, देर शाम तक 40 खरीदी केंद्रों में पहुंचा बारदाना
- छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस : सर्वसमाज के बीच गूँजा छत्तीसगढ़ राज्य को ‘ख’ वर्ग में शामिल करने का मुद्दा…विधानसभा मार्च की बनी रणनीति
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक