VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया वीडियोज (Viral Videos) का खजाना है. चाहे फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर और यूट्यूब, यहां आपको एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जो काफी मजेदार होते हैं और जिन्हें देख कर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. वहीं, कुछ वीडियोज इमोशनल करने वाले भी होते हैं, जो आंखों में आंसू ला देते हैं, जबकि कुछ हैरान करने वाले वीडियोज भी होते हैं, जिन्हें देख कर लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जो हैरान कर देता है. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा ऐसी जगह पर चलता हुआ दिखाई देता है, जहां नीचे गहरी खाई है. वह सड़क किनारे जिस तरह के मोटे पाइप वाले रॉड लगे होते हैं, उन्हें पकड़ कर बिना किसी डर-भय के चल रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे के चेहरे पर थोड़ी सी भी शिकन दिखाई नहीं दे रही है. उसे लगता ही नहीं है कि नीचे गहरी खाई है. वह 1-2 बार वहीं पर गिर भी जाता है, लेकिन फिर उठ खड़ा होता है और आराम से रॉड पकड़ कर चलने लगता है. अब अगर कोई बस इतना सा ही क्लिप देख ले तो उसे यह जरूर यकीन हो जाएगा कि बच्चा सचमुच में गहरी खाई के किनारे ही चल रहा है, जबकि इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है, जिसके बारे में आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, बच्चा असल में सड़क किनारे ही रॉड पकड़ कर चल रहा होता है, लेकिन उसके नीचे कोई गहरी खाई नहीं होती है, बल्कि यह तो VFX का कमाल होता है. तकनीक की मदद से इस वीडियो को ऐसा बनाया गया है कि नीचे गहरी खाई दिखे, जबकि असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है.
देखिए VIDEO-
The beauty and curse of social media is that you can't differentiate between facts and fake. देखिए सच्चाई…! pic.twitter.com/ncz6jytdV0
— KAILASH Raviraj (@RavidasKailash) February 13, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @RavidasKailash नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सोशल मीडिया की यहीं खूबी और अभिशाप है कि आप असली और नकली के बीच अंतर नहीं कर सकते’. महज 43 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 17 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं.