![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Trending News: मार्केट से घर का सामान लाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. ऐसे में गुस्से में घर से निकली पत्नी ने मार्केट से सामान खरीदने के बाद लॉटरी टिकट ले ली. उस टिकट को स्क्रैच करने के बाद महिला के होश उड़ गए. क्योंकि महिला टिकट स्क्रैच करते ही करोड़पति बन गई.
रिपोर्ट के अनुसार, कपल अमेरिका के मिशीगन का रहने वाला है. पति से बहस के बाद 49 साल की महिला, मार्केट से चिकन वगैरह लेने गई थी. लेकिन वहां उसका मूड घूमा और उसने लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया. जब घर आकर उसने टिकट स्क्रैच किया तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसकी लॉटरी लग गई थी. वो भी 30 करोड़ रुपये से अधिक की. इतनी बड़ी रकम पाकर पति-पत्नी खुशी से झूम उठे. हालांकि, उन्होंने अपनी पहचान उजागर नहीं की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/26a66db402a234eadac35beeaabec24f_original-1024x576.jpg)
Michigan VIP Millions लॉटरी का टिकट खरीदने वाली महिला ने कहा, वह थैंक्सगिविंग से एक दिन पहले का दिन था. मेरे पति ने पूछा कि क्या मैं स्टोर पर जा सकती हूं और नॉनवेज फूड खरीदकर ला सकती हूं, क्योंकि उसके पास समय नहीं था. लेकिन मैं भी बिजी थी, इसलिए इंकार कर दिया. हालांकि, हल्की बहस के बाद मैं ही मार्केट चली गई.
महिला ने आगे कहा, मार्केट जाकर सामान के साथ लॉटरी का एक टिकट भी खरीद लिया. फिर कुछ देर बाद घर आकर उसे स्क्रैच किया तो पता चला कि मेरी लॉटरी लग गई है. खुशी के मारे इनामी राशि को भी चेक नहीं किया. सीधे लॉटरी ऐप पर टिकट स्कैन किया और कन्फर्म किया कि सच में लॉटरी लगी है या नहीं. कन्फर्म होने के बाद इनामी राशि जानकर होश उड़ गए. ये राशि 30 करोड़ से ज्यादा थी.
महिला ने बताया कि वो उस वक्त कांप रही थी. उसकी सांस फूलने लगी थी. घर वालों को लगा कि उसे दिल का दौरा पड़ रहा है. लेकिन वो उसकी खुशी थी. महिला ने कहा कि अच्छा हुआ मेरे पति सामान लेने नहीं गए थे, नहीं तो इतनी बड़ी रकम शायद ही मिल पाती.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक