रायपुर- ट्विटर पर शनिवार को हैशटैग बोल चौकीदार ने टॉप ट्रेंड किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैशटैग बोल चौकीदार ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रोनी पूंजीपतियों का चौकीदार बताया और प्रदेशवासियों को 19 सवालों का जवाब देने की बात कही. उन्होंने 60 महीने बनाम 60 दिनों की सरकार पर सार्वजिनक बहस करने की भी चुनौती दी. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को बालोद में एक आमसभा को संबोधित किया. लेकिन इन सवालों के बारे में कुछ जवाब नहीं दिया.

इस ट्विट के बाद लोगों ने कई तरह के रोचक कमेंट किए. चौकीदार रजत नाम के युवक ने कमेंट किया कि आओ काका आपमें दम है तो मुझसे बहस करो.

इसके बाद एक यूजर ने लिखा कि कमेंट देखकर लग रहा है भ्रष्टाचार करने नहीं मिलने से सब चौकीदार कैसे फड़फड़ा रहे हैं. देखो ससुर जी ने दामाद बाबू को कैसे छत्तीसगढ़ को लूटने की खुली छूट दे रखा है. 70 की जगह 120 करोड़ की खरीदी कर ली. ससुर जी कहते हैं कि समय पर दामाद प्रकट होंगे. याने जानते हैं कहां छिपे हैं.