भोपाल. मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट कोलारस के शुरुआती नतीजे भाजपा के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं. गौरतलब है पार्टी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है. भाजपा और कांग्रेस ने कोलारस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
भाजपा सरकार ने जहां मंत्रियों की पूरी फौज कोलारस विधानसभा उप-चुनाव के लिए उतार दी थी वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए इलाके में दिन रात कैंप किया. ये चुनाव पूरी तरह से बुआ बनाम भतीजा हो गया था.
ऐसा लग रहै है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के लिए अब शुभ दिनों का दौर खत्म हो गया है. राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं कोलारस में कांग्रेस ने पहले राउंड की वोटिंग खत्म होने के बाद 832 वोटों की लीड भाजपा से ले ली है. जबकि दूसरी तरफ मुंगावली में दो राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा सिर्फ 305 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे है. खास बात ये है कि कांग्रेस कोलारस में भाजपा पर लीड लेती जा रही है.
कोलारस में भाजपा से देवेंद्र जैन चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस से महेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है. इस चुनाव के नतीजे दोपहर 12 बजे तक आने की संभावना है.