रायपुर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों में तेलंगाना छोड़ छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. रुझानों को देखते हुए लग रहा है कि इन तीनों राज्यों की जनता को मोदी की गारंटी भा गई, जिसकी वजह से उन्होंने दिल खोलकर भाजपा को मत दिया है.
विधानसभा चुनाव में सबसे पहले बात छत्तीसगढ़ की. प्रदेश की 90 सीटों में दोपहर 12 बजे तक 54 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर सत्तारुढ़ कांग्रेस 34 सीटों पर सिमटी हुई है, अन्य प्रत्याशी दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. इस लिहाज से कांग्रेस के हाथों से बहुमत फिसलता नजर आ रहा है.
राजस्थान में भी सत्तारुढ़ कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं है. 199 सीटों में से 112 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस महज 71 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य दलों के प्रत्याशी भी 16 सीटों पर आगे चलते हुए अपनी धमक दिखा रहे हैं.
अब बात करें भाजपा शासित मध्यप्रदेश की तो, भाजपा फिर से सत्ता पर कब्जा बरकरार रखते नजर आ रही है. प्रदेश की 230 सीटों में से 157 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस महज 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य महज 3 सीटों पर आगे हैं. इस तरह से मध्यप्रदेश में भाजपा की निश्चित सरकार बनती नजर आ रही है.
कांग्रेस के लिए महज दक्षिणी राज्य तेलंगाना से अच्छी खबर है. प्रदेश की 119 सीटों में से कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है, सत्तारुढ़ बीआरएस 40 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा ने यहां भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य प्रत्याशी 5 सीटों पर आगे चल रही है.