दिल्ली. देशभर में कोरोना की दुसरी लहर के तेजी से फैलने के बाद से ही इसकी तीसरी लहर के आने से पहले ही बच्चों के वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया गया है. वहीं अब भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल पटना के एम्स में शुरू हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पटना एम्स में बच्चों के ऊपर को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत तीन बच्चों को पहले दिन इस वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है.

बता दें कि बच्चों पर को-वैक्सीन के ट्रायल के लिए पहले दिन 15 बच्चे पहुंचे थे और इन सभी में से 3 बच्चों को पहली डोज लेने के लिए फिट पाया गया. ट्रायल के लिए जितने बच्चे पहुंचे थे, उनका सबसे पहले आरटीपीसीआर और एंटीबॉडी की जांच की गई और 3 बच्चों को पूरी तरीके से सामान्य पाए जाने के बाद ही उनको वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

इसे भी पढ़ें- Gauhar Khan ने किया जबरदस्त डांस, पति Zaid ने किया ये कमेंट…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 3 बच्चों को पहली डोज देने के बाद उनकी 2 घंटे तक उनकी सेहत का अवलोकन भी किया गया, जिसमें से किसी बच्चे पर भी वैक्सीन का दुष्प्रभाव नहीं दिखा है. नियमों के मुताबिक इन 3 बच्चों को को-वैक्सीन की अगली डोज 28 दिनों के बाद ही दी जाएगी.

पटना एम्स में बच्चों के ऊपर को-वैक्सीन का ट्रायल जो शुरू हुआ है, उसकी निगरानी पटना एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ चंद्रमणि सिंह कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पटना एम्स में अगले कुछ दिनों में 2 से 18 वर्ष की आयु के 100 बच्चों को वैक्सीन के ट्रायल में शामिल करने का टारगेट तय किया है.

इसे भी पढ़ें- सिंगर Shreya Ghoshal ने शेयर किया नवजात बेटे का फोटो, फैंस को बताया बेटे का नाम…

देश के अलग-अलग सेंटर्स पर 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का बच्चों पर दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल जून में शुरू होगा. ये जुलाई के मध्य में जाकर खत्म होगा. भारत बायोटेक के सूत्रों के मुताबिक, ट्रायल में सबसे कम उम्र का बच्चा 2 वर्षीय होगा.

तीसरी लहर की चेतावनी के बीच भारत सरकार ने कोवैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दी थी. ये देश के कुल 525 बच्चों पर किया जाएगा, जिसमें दिल्ली, पटना के एम्स समेत कई बड़े अस्पताल शामिल होंगे.