नई दिल्ली. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शुक्रवार को नए वर्जन के साथ नई ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुबह चेन्नई स्थित इंटीग्रिल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) जाकर वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण भी किया. दीपावली के मौके पर रेल यात्री नई वंदे भारत के सफर का लुफ्त उठा सकेंगे. अभी इसका रूट तय नहीं हुआ है.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले वंदे भारत का ट्रायल दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच 110 किलोमीटर प्रति घंटा से किया जाएगा. इसके पश्चात नई वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल राजस्थान के कोटा से मध्य प्रदेश के नागदा सेक्शन पर 100 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर परखा जाएगा. ट्रायल सफल होने के बाद वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन तेजी से शुरू कर दिया जाएगा.