छिंदवाड़ा। जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर आदिवासी ने पहले प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने अन्य आदिवासियों को साथ लेकर कब्जाधारी के निर्माणाधीन मकान पर धावा बोल दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से मामला शांत कराया.
मामला अमरवाड़ा के बाबई का है, जहां रहने वाले गोविंद साहू ने अपने जमीन से लगी आदिवासी घोडू की जमीन पर कब्जा किया हुआ है. आदिवासी की बार-बार प्रशासन से कब्जा हटाने की अपील करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने अन्य आदिवासियों को साथ लेकर गोविंद साहू के निर्माणाधीन मकान पर जाकर तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर आदिवासियों को रोकने का प्रयास किया.
वहीं प्रकरण का दूसरा पक्ष यह है कि गोविंद साहू के पक्ष में तहसील ऑफिस द्वारा आदेश पारित कर मकान निर्माण जारी रखने की अनुमति दी गई थी, लेकिन आदिवासी इस अनुमति को मानने के लिए तैयार नहीं है.