प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। नौनिहालों को उन्नत शिक्षा देने की मंशा के साथ शासन ने आदिवासी बाहुल्य मानपुर ब्लॉक को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी शिक्षण संस्था एकलव्य आवासीय विद्यालय की सौगात दी थी, लेकिन स्कूल आरंभ होने के करीब एक दशक बाद भी प्रशासनिक उदासीनता के चलते मानपुर में खुद का एकलव्य स्कूल भवन नसीब नहीं हो सका है। मानपुर एकलव्य विद्यालय के आदिवासी नौनिहाल 50 किमी दूर अंबागढ़ चौकी विकासखंड में उधारी के छात्रावास में अव्यवस्थाओं के बीच रहकर पढ़ाई करने मजबूर हैं।
प्रशासनिक कारिंदों की उदासीनता की पराकाष्ठा ही कहें कि पिछले साल आधे अधूरे एकलव्य विद्यालय भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल उद्घाटन करा दिया गया। यही नहीं राज्यपाल रमेन डेका तक को नवीन विद्यालय परिसर का विजिट भी करा दिया, लेकिन उद्घाटन के सालभर बाद भी नए भवन में स्कूल का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। जिम्मेदार अफसर निर्माण अधूरा होने का रोना रो रहे हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री कल मानपुर आएंगे, पालकों में जगी उम्मीद
जिस एकलव्य विद्यालय को आदिवासी बाहुल्य मानपुर ब्लॉक में संचालित होना था वो विद्यालय सत्र 2018 से अंबागढ़ चौकी में संचालित हो रहा है। नए शाला भवन का निर्माण जल्द पूरा कराकर मूल स्थान में विद्यालय संचालित न कराकर स्थानीय जिला प्रशासन व आदिमजाति कल्याण विभाग जहां केंद्र सरकार की मंशा के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वहीं 26 जुलाई यानि कल संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चन्द्रशेखर का मानपुर दौरा है. ऐसे में क्षेत्रवासियों, पालकों के बीच ये उम्मीद है कि अब केंद्र सरकार की नेक मंशा का लाभ केंद्रीय मंत्री ही क्षेत्र के आदिवासियों की दिलवाएंगे और इसी सत्र से फड़की (मानपुर) में बने नए विद्यालय भवन में शाला संचालन का निर्देश देंगे।
पालक लड़ रहे जंग, सांसद, कलेक्टर कोई गंभीर नहीं
आदिवासी बाहुल्य मानपुर क्षेत्र के तमाम पालक जिनके बच्चे एकलव्य विद्यालय में पढ़ते हैं वे सभी लंबे समय से नए भवन में शाला संचालन के लिए कागजी जंग लड़ रहे हैं। कलेक्टर, आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त समेत सांसद तक के सामने पालक अपनी पीड़ा बताकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन न तो कलेक्टर व सहायक आयुक्त ने इस गंभीर मसले पर गंभीरता दिखाई। न सांसद ने अधूरे भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री से कराकर शासन को गुमराह करने वालों पर कार्यवाही करवाने और आदिवासी बच्चों को नए भवन में व्यवस्थित शिक्षा दिलाने में दिलचस्पी दिखाई।
कई बच्चे नहीं जा रहे स्कूल, अधर में भविष्य
इस सत्र से मानपुर फड़की स्थित नए शाला भवन में स्कूल संचालन की आस में पालक थे, लेकिन इस सत्र में भी नए भवन में शाला शिप्ट नहीं हो सकी। नाराज पालक लगातार जनप्रतिनिधियों, अफसरों से आवेदन निवेदन कर रहे हैं, लेकिन जल्द निर्माण पूरा कराकर नए भवन में शाला संचालन कराने में प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रहा। जानकारी ये भी मिल रही है कि कई पालक चौकी मे संचालित शाला में कई तरह की अव्यवस्थाओं और दूरी जैसी समस्या के चलते अपने बच्चों को अंबागढ़ चौकी में संचालित एकलव्य विद्यालय में इस सत्र भेज नहीं रहे हैं। ऐसे में स्कूल नहीं जा रहे बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
एक छात्रावास में दो एकलव्य स्कूल, समस्याएं कई
बता दें कि अंबागढ़ चौकी में छात्रावास भवन में केवल मानपुर का ही नहीं बल्कि मोहला ब्लॉक का भी एकलव्य विद्यालय संचालित हो रहा है। 500 सीटर के छात्रावास में करीब 8 से 9 सौ विद्यार्थियों की संख्या वाले दो स्कूल का संचालन होने से अध्यापन तो प्रभावित हो ही रहा है, अन्य स्कूली गतिविधियां भी उचित ढंग से संचालित नहीं हो पा रही। जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग पालियों में जैसे-तैसे दोनों स्कूलों का संचालन हो रहा है। शौच, भोजन, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से यहां विद्यार्थियों को जूझना पड़ रहा है।
पहले करा दिया उद्घाटन, अब भवन अधूरा होने का रोना रो रहे
पहले तो सत्तासीन आकाओं को खुश करने के फेर में अधूरे भवन का प्रधानमंत्री से वर्चुअल लोकार्पण करा दिया। अब इसी अधूरे निर्माण का रोना रोकर जिम्मेदार अफसर अपनी उदासीनता और लापरवाही छुपाने में लगे हैं। सवाल उठ रहे कि जब भवन निर्माण पूरा नहीं हुआ था तो उद्घाटन कराकर पालकों, बच्चों में नए भवन की उम्मीद क्यों जगा दी गई।
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन साल से मानपुर के ग्राम फड़की में एकलव्य विद्यालय परिसर का निर्माण हो रहा है। नए स्कूल परिसर में एक फेस का हॉस्टल और विद्युत का काम अभी अधूरा है, जिसके चलते यहां स्कूल संचालन नहीं किया जा रहा है, जबकि विद्युत का काम भिड़कर जल्द पूरा कराया जा सकता है। वहीं हॉस्टल का संचालन पालकों द्वारा सुझाए गए अन्य भवन में यथासंभव कराकर इस सत्र से शाला संचालन नए भवन में करने का विचार हो सकता है। शनिवार को संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चन्द्रशेखर मानपुर में होंगे, जिनसे क्षेत्रवासी नए एकल्वय विद्यालय का जल्द संचालन कराने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं।
हॉस्टल निर्माण और विद्युत संबंधी काम बाकी है : सहायक आयुक्त
इस मामले में जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुर्रे ने कहा कि हॉस्टल निर्माण और विद्युत संबंधी कुछ काम बाकी है. बच्चों की सुरक्षा भी अहम है इसलिए अभी नए एकलव्य विद्यालय भवन में स्कूल को शिफ्ट नहीं किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें