प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद पूरे कवर्धा में आक्रोश है। आज आदिवासी समाज ने सड़क पर उतरकर पीड़िता को मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन और धरने के कारण सिग्नल चौक पर यातायात ठप हो गया। प्रशासन को चेतावनी दी गई कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना दो दिन पहले की है। पीड़ित युवती देर रात अपने साथी के साथ उसके घर पर ठहरी हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवती घर से अकेली बाहर निकली, कुछ देर बाद उसका साथी भी वहां आ गया। तभी उसके परिचित युवक कार से वहां पहुंचे और दोनों को कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गए। महेंद्र शोरूम के पास कार में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया गया।
घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज और DVR को जब्त किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
आदिवासी समाज में आक्रोश
आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की इस जघन्य घटना के विरोध में आज आदिवासी समाज ने न्याय की मांग करते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। सिग्नल चौक पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और हाथों में तख्तियां लेकर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी, फांसी, उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई और पीड़िता को उचित मुआवजा देने की मांग की। कलेक्टर दफ्तर के सामने भी प्रदर्शन और धरना दिया गया।

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात किया। धरना-प्रदर्शन के कारण सिग्नल चौक पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। आदिवासी समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़िता को मुआवजा नहीं मिला, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है और इसके परिणाम की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस पर होगी।

पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। CCTV फुटेज और DVR की जांच के साथ ही आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H