जबलपुर, कुमार इंदर। जबलपुर जिले के बरगी के चौरई गांव से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। झोपड़ी में सो रहे आदिवासी दंपती जिंदा जल गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पूरी तरह जल चुके शवों को पोष्टमार्टम के लिए  इकट्टछा कर रहे हैं। दिल दहला देने वाली घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना हादसा है या हत्या इसकी जांच में पुलिस  जुट गई है। 

इसे भी पढ़ेः आरक्षक की मूंछ पर तनातनीः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने AIG को किया तलब, डीजीपी पूरे मामले की सौंपेगे रिपोर्ट

दरअसल आदिवासी दंपती ( सुबेर सिंह (60) और उसकी पत्नी सीताबाई (55) ) घर से दूर खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे। वहीं खेतों की रखवाली करते थे। सोमवार सुबह जानवर कटे हुए रस्सी के साथ घर पहुंचे। इसके बाद परिवार के लोगों को शक हुआ। खेत पहुंचे थे देखा कि दोनों का शव को देखा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि झोपड़ी में आग लगाने से पहले जानवरों की रस्सी काटकर भगा दिया गया था।

इसे भी पढ़ेः जावेद हबीब ‘थूककांड’: हिंदू संगठनों ने शौचालय में लगाए पोस्टर, कांग्रेस ने हबीब के फोटो लगे डस्टबिन घरों में बांटे

हत्या की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम पहुंची। प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को जलाने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना LIVE: पिछले 24 घंटे में मिले 2317 संक्रमित, छतरपुर में एक मरीज की मौत, भोपाल में 27 बच्चे भी पॉजिटिव, छह महीने बाद मिले 2300 से ज्यादा केस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus