सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए नाइजीरिया की टीम सोमवार को रायपुर पहुंची. कलाकारों का स्वागत करने के लिए संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. आदिवासी नृत्य महोत्सव 28 अक्टूबर से शुरू होगा.
मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन 28, 29 और 30 को किया जा रहा है. आज नाइजीरिया की टीम पहुंची है, मिस्टर जेम्स इनके लीडर है. हम स्वागत के लिए पहुंचे, ताकि मेहमान नवाजी में भी छत्तीसगढ़ का नाम हो. वहीं जशपुर की घटना को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जहां ज्यादा बर्तन रहते हैं, वहां पर खनक की आवाज आती है. बहुत ज्यादा गंभीर बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें : रायपुर के ज्वेलरी शॉप में 1 करोड़ की चोरी… SI ने लिखा सुसाइड नोट, मैं-SP की नजर में गिर गया…
इस दौरान नाइजीरिया के टीम लीडर जेम्स आरोमे ने कहा कि मैं कुछ अलग तरह की संस्कृति और परम्पराओं से रू-ब-रू होना चाहता था. मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई. हम लोगों को बहुत अच्छा अच्छा अवसर मिला है. आदिवासी नृत्य महोत्सव बहुत ही अनोखा फेस्टिवल है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक