रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्योत्सव के दौरान आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह के लिए पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को न्योता देने विधायक शैलेष पांडेय पहुंचे. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्यपाल का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करने के साथ प्रदेश का पारंपरिक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात किया. इस दौरान उन्हें राज्य सरकार की ओर से आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान उन्हें प्रथम आदिवासी महोत्सव की झलकियां भी दिखाईं.

इसके अलावा पंजाब और चंडीगढ़ में आदिवासी संस्कृति को छत्तीसगढ़ के आदिवासी महोत्सव में शामिल करने निमंत्रण दिया. विधायक शैलेष पांडेय के साथ डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी मौजूद थे. पंजाब के राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए आमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के साथ प्रतिनिधि मंडल को भी धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें : बिना लाइसेंस के बेच रहा था कीटनाशक दवाइयां, कृषि विभाग ने मारा छापा, दुकान किया सील… 

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए शुभकामना संदेश भी दिया और अपने जीवन के बारे में विधायक शैलेश और डिप्टी कलेक्टर हरि ओम को जीवन दर्शन का ज्ञान भी दिया और पुरानी बातें साझा किया. इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने एक अच्छा जनप्रतिनिधि को कैसे काम करना चाहिए, यह बातें भी बताई साथ-साथ परिवार का भी ध्यान रखने को कहा.

Read more : Drug Peddling Racket Busted; 5 Accused Nabbed